◆ प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा शाही अंदाज में करवाई जायेगी शादी
बसखारी अंबेडकर नगर। आगामी तीन नवंबर को प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए निर्धारित रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि पर काफी संख्या में लोगों ने पहुंच कर रजिस्ट्रेशन कराया। जिसमें से ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष शरद यादव की मौजूदगी में 21 पात्र जोड़ो को चयनित करते हुए रजिस्ट्रेशन की अन्तिम प्रक्रिया संपन्न हुई।बता दें कि पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष शरद यादव ने सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के माध्यम से गरीब बहन बेटियों की शादी राज शाही अंदाज में करने की बीड़ा ट्रस्ट के माध्यम से उठाया है। शरद यादव ट्रस्ट के माध्यम से विगत 2 वर्षों में 42 शादियां राजशाही अंदाज में कर चुके हैं। और तीसरी बार आगामी 3 नवंबर को सामूहिक सर्वधर्म सामूहिक विवाह के माध्यम से 21 शादियां कराने जा रहे हैं। जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया तीन तिथियों में संपन्न हो चुकी है। तीनों तिथियां में कुल मिलाकर करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों ने नामांकन कराया था जिसमें पात्र 21 लोगों का चयन किया गया। इसके साथ ही शरद यादव के द्वारा ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण, ट्रस्ट व पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर के संयुक्त प्रयास से गरीब बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी का निर्वाहन आदि कई सामाजिक कार्य किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए नामित टीम का नेतृत्व ट्रस्ट के महामंत्री मोहम्मद कलाम शाह एवं ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष जावेद राइन , सुभाष गुप्ता, अतुल यादव, मोहम्मद नफीस,मो कुमेल,विपिन यादव, कुलदीप यादव ने किया। इस दौरान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने बताया कि राजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बाद 3 नवंबर को होने वाले सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो चुकी है।