Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर समाधान दिवस मे आई 143 शिकायतें, छः का हुआ निस्तारण

समाधान दिवस मे आई 143 शिकायतें, छः का हुआ निस्तारण

0

जलालपुर अंबेडकर नगर। जलालपुर  तहसील मे समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने फरियादियों की फरियाद सुनी और निस्तारण हेतु मातहतों को दिशा निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ने मीडिया खबरों में चले रबी के फसलों की बुवाई के मौके पर नहर में पानी न आने और विभिन्न सहकारी गोदाम में खाद की किल्लत की जानकारी होने पर समाधान दिवस में मौजूद कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अश्वनी कुमार सिंह से नहर में पानी न आने और खाद की किल्लत के बारे में जानकारी लिया तथा  संतोषजनक उत्तर न  मिलने पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। छुट्टी पर गए जिला कृषि अधिकारी की छुट्टी रद्द करते हुए तत्काल नहर, बीज, गोदाम, खाद सहित किसानों से जुड़े समस्याओं का स्थलीय निरीक्षण कर त्वरित निस्तारण करने व नहर में पानी छोड़ने और खाद की समस्या को तत्काल दूर करने की सख्त हिदायत देते हुए एक्शन मोड में काम करने की सलाह दी। वही तहसील समाधान दिवस में पहुंचे फरियादी राजेंद्र ने कई बार एप्लीकेशन देने के बाद भी कोई कार्यवाही न  होने पर जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए बताया कि विपक्षी द्वारा हमारे आबादी की भूमि से जबरदस्ती रास्ता निकाला जा रहा है जबकि लेखपाल और कानूनगो इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।  चाड़ीडीहा निवासी सचिन यादव ने बताया कि नयाब तहसीलदार व लेखपाल पर बगैर दोनों पक्षों के सुनवाई किए  ही गलत वरासत चढ़ा दिया गया है जिसकी जानकारी होने पर लगभग पांच बार शिकायत किया गया लेकिन उसे पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी।  रुकनपुर निवासी रामधारी ने बताया कि विपक्षियों के द्वारा गलत तरीके से घरौदीं दर्ज कर लिया गया जिसको सही करने के लिए कई बार एप्लीकेशन दे चुका हूं लेकिन उस पर किसी प्रकार की कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है।   सुखराम को बीते कुछ साल पहले पट्टा मिला था जिस पर पहले से काबिज कुछ लोगों द्वारा कब्जा नहीं करने दिया जा रहा जिसको लेकर पीड़ित ने बताया कि लेखपाल और एसडीएम को कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन उनके द्वारा कब्जा नहीं दिलाया जा रहा है। जगतपुर बिल्टई गांव निवासी ईश्वरदेव सिंह ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 40लोगो को पट्टा मिला था जो कई माह पूर्व निरस्त हो गया परन्तु खाली नही कराया जा रहा है और लोग अवैध निर्माण कर कब्जा कर रहे है। समाधान दिवस में ज्यादातर मामले भू राजस्व से संबंधित आए थे जिनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया। इसके अतिरिक्त कृषि, विद्युत व्यवस्था व कानून व्यवस्था से जुड़े भी कुछ मामले सामने आए जिनकी निस्तारण हेतु उनके संबंधित विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया। कुल 143 शिकायते आयी 6मामलो का निस्तारण कर दिया गया। मौके पर सीडीओ अनुराज जैन सीएमओ राजकुमार सीओ देवेन्द्र कुमार मौर्य समेत तमाम जिलास्तरीय व तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version