जलालपुर अम्बेडकर नगर। शनिवार को तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के ना आने से फरियादियों को निराशा हाथ लगी अंत में मुख्य विकास अधिकारी के अध्यक्षता में आयोजित तहसील समाधान दिवस में कुल 135 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमें मात्र 12 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया जा सका। मुख्य विकास अधिकारी आनंद शुक्ला ने शेष शिकायतों को विभागीय अधिकारियों को सौंपते हुए त्वरित कार्यवाही का निर्देश दिया। आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी की आने की सूचना से फरियादियों के काफी भीड़ उमड़ी थी लेकिन उनके न आने से फरियादियों को निराशा हाथ लगी इस अवसर पर उप जिला अधिकारी पवन कुमार जायसवाल, क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ग्राम सकरा दक्षिण के जान मोहम्मद ने शिकायती पत्र देकर शिकायत किया कि उनकी खतौनी में जबरन चक मार्ग पटवा दिया गया जिसके लिए कई बार शिकायत पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। वही बड़ा गांव के प्रीतम शर्मा ने दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि अभिलेखों में रास्ता दर्ज है फिर भी उसे अब तक चालू नहीं किया गया, जिससे ग्राम वासियों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है विगत 10 वर्षों से शिकायत किए जाने के बाद भी अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। मालीपुर की डिंपल चौहान ने शिकायती पत्र प्रार्थना पत्र देकर कहां की शादी के चार माह बाद मेरे पति की मृत्यु हो गई बार-बार अधिकारियों के पास जाने पर भी अभी तक उसका नाम ना तो परिवार रजिस्टर में दर्ज किया गया और ना तो उसे घर में ही रहने दिया जा रहा है।