Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी 12 समूह की महिलाओं को किया गया...

ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी 12 समूह की महिलाओं को किया गया सम्मानित

0

जलालपुर अम्बेडकरनगर। ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर दुकान, उद्योग धंधा स्थापित कर आर्थिक उन्नति की ओर अग्रसर महिलाओं को ब्लॉक सभागार में सोमवार को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
विदित हो कि जलालपुर ब्लॉक के कल 12 समूह की महिलाओं के विभिन्न उद्योग धंधे स्थापित कर वर्तमान समय में आर्थिक रूप से मजबूत हो रही महिलाओं को प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी की निर्देश पर के निर्देश पर ऐसी महिलाओं को सम्मानित कर उन्हें प्रेरणा स्रोत की तौर पर सम्मानित कर लखपति दीदी का प्रमाण पत्र प्रदान करना था। इसी कड़ी में खंड विकास अधिकारी रामविलास राम ए डी ओ पंचायत बृजेश तिवारी के साथ भाजपा नेताओं ने कुल 12 लखपति दीदी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। एन आर एल एफ के ब्लाक मिशन प्रबंधक लक्ष्मी कांत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

सम्मानित होने वाले लखपति दीदी में नगपुर की पूनम, इस्माइलपुर की आशा, लौधना की प्रेमलता, आजन पारा की अर्चना, भस्मा की रीना, खजुरी करौंदी की आरती, लवइया की कविता, गौसपुर ककरहिया की रीता देवी, दाउदपुर की मैना देवी, सलाहुद्दीनपुर की कंचन, शरीफपुर की गायत्री व जगतपुर बिलटई की कुसुम राजभर मौजुद रही।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version