अंबेडकर नगर। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर आम जनमानस में उल्लास देखने को मिल रहा है। गांव हो या शहर लोग इस अवसर को राम मय में बनाने में जुटे हुए हैं। जिला मुख्यालय के दोस्तपुर मार्ग पर स्थित शिक्षक कॉलोनी के निवासियों द्वारा 11 हजार दीप जलाकर, सुंदरकांड का पाठ कर, रंगोली व प्रसाद वितरण के माध्यम से इस पर्व को भव्य रूप से मनाए जाने का निर्णय किया है।
