जलालपुर अंबेडकरनगर । उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुल 108 मामले आये जिसमे से चार का निस्तारण कर दिया गया।कोतवाली के मरहरा गाँव निवासी सदाशिव ने शिकायत करते हुए कहा कि मेरा संक्रमणीय भूमि है अन्य लोगों को लेखपाल द्वारा नाप कर दे दिया गया जबकि मेरे रकबे को पूरा नही किया जा रहा है।मालीपुर थाना के भदोई गांव निवासी राम चरित्र पाल द्वारा चौथी बार की गई शिकायत के बाद सरकारी जमीन से अवैध कब्जा नही हटवा रहे है।बगैर स्थलीय जांच के फर्जी रिपोर्ट लगा रहे है। गौरा महमदपुर दसेरा गांव निवासी ह्रदय राम का रास्ता विपक्षी ने बंद कर दिया है।मामला हल कराने के बजाय पुलिस शांतिभंग में चालान कर आख्या लगा रही है। सकरा दक्षिण की प्रमिला बीते 3 वर्षों से चार दर्जन से अधिक बार शिकायत दर्ज कर चुकी है। किंतु उनके बैनामा शुदा तथा आबादी की जमीन से अवैध कब्जा हटवाने में राजस्व और पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रहा है। इस मौके पर सीओ देवेंद्र कुमार तहसीलदार संतोष कुमार खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह वीडिओ भियांव अंजली भारती ए डी ओ पंचायत बृजेश तिवारी, आपूर्ति निरीक्षक राम सकल, एसडीओ विद्युत मुकेश कुमार समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।