Home Ayodhya/Ambedkar Nagar अम्बेडकर नगर विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

0

अंबेडकर नगर । राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के शुभ अवसर पर कक्षा 9, 11 तथा इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों के लिए जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह का आयोजन डॉ अशोक कुमार स्मारक पीजी कॉलेज अकबरपुर में किया गया। मुख्य विषय वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी/अध्यक्ष विज्ञान क्लब अविनाश सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे देश के भविष्य है। इस मॉडल से बच्चो की प्रतिभाओं का पता चलता है। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की गई। जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित छात्र/ छात्राओं को शुभकामना तथा आशीर्वाद प्रदान किया गया साथ ही साथ कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए पूरी टीम को बधाई दी गई। जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लगाई गई जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का अवलोकन किया गया। इस प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य ग्रास रूट लेवल पर बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि उत्पन्न करने तार्किक कल्पना शीलता उसमें वैज्ञानिक पद्धति के कार्यकलापों एवं वैज्ञानिक व्यक्तित्व विकसित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।इस दौरान मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह, जिला समन्वयक निरंजन लाल, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी, अध्यापक गण तथा छात्र /छात्राएं उपस्थित रहे।

       इसके उपरांत विशेषज्ञ टीम द्वारा बच्चो को पुरस्कृत किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार अंबिका सिंह व प्रतिष्ठा चित बहाल इंटर कॉलेज पूरनपुर(माल्टिलेयर फार्मिंग) द्वितीय पुरस्कार अविनाश व उत्कर्ष जय बजरंग इंटर कॉलेज रामनगर(अंधों के लिए विशेष चेस्मा) तृतीय पुरस्कार आशुतोष व सौरभ आदर्श जनता इंटर कॉलेज टांडा (लेजर सुरक्षा प्रणाली), इंजीनियरिंग से आनंद कुमार मिश्रा तथा अनुज कुमार राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर तथा कार्यक्रम का संचालन प्रवीण गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक, अध्यापक गण तथा अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version