जलालपुर अंबेडकर नगर। नगर पालिका द्वारा लगभग छः वर्षों से बिना पाइप लाइन बिछाए हुए वार्ड वासियों से वॉटर टैक्स वसूला जा रहा है जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है । प्रकरण जलालपुर नगर पालिका के मोहल्ला उस्मापुर का है। जब से नगर पालिका वजूद मे आयी है तब से यह मोहल्ला नगर पालिका क्षेत्र में है जिसमें लगभग डेढ़ सौ घरों की आबादी है परंतु आज तक इस मोहल्ले में पाइप लाइन का विस्तार नहीं किया गया है लोग अपने ही हैंडपंप व साधन से पानी की व्यवस्था करते हैं जबकि मोहल्ले से लगभग 100 मीटर की दूरी पर बोरिंग भी स्थित है इसके बावजूद भी पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है। इन मोहल्ला वासियों से लगभग 6 वर्षों से वॉटर टैक्स वसूला जा रहा है जिससे लोगों में निराशा व्याप्त है। मोहल्ला वासी बाबूराम, अच्छेलाल, संजय, बलराम, रामनाथ, घनश्याम आदि लोगों ने बताया कि हर वर्ष बिना पाइपलाइन बिछाये ही नगर पालिका द्वारा जबरिया वॉटर टैक्स वसूला जा रहा है जिससे हम लोग परेशान हैं, जबकि पाइपलाइन बिछाने हेतु कई बार नगर पालिका में शिकायत की गई इसके बावजूद भी आज तक पाइपलाइन नहीं बिछाया गया। वार्ड के पूर्व सभासद रमेश मौर्य व वर्तमान सभासद सीमा मौर्य ने बताया कि लगातार इस मोहल्ले में पाइप लाइन के विस्तार हेतु मांग कर रहे हैं परंतु पाइपलाइन नहीं बिछाया जा रहा है सिर्फ मोहल्ला वासियों से जबरिया टैक्स वसूला जा रहा है। इस संबंध में जब ईओ यदुनाथ से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जल्द ही इन समस्याओं का निराकरण कर लिया जाएगा।