अंबेडकर नगर । नगर निकाय चुनाव की घोषणा के पूर्व चुनावी रणनीति को धार देने के लिए प्रदेश सरकार के खाद्य रशद एवम नागरिक आपूर्ति मंत्री/नगर चुनाव प्रभारी सतीश शर्मा ने जन प्रतिनिधि,वार्ड प्रभारी,वार्ड संयोजक के साथ अकबरपुर नगर के न्यू सर्किट हाउस में बैठक कर ज़रूरी दिशा निर्देश जारी किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए खाद्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद और भाजपा सरकार के पूर्व किसी भी सरकार और नेता ने गरीबों के घर की चिंता नहीं किया,उनके भोजन की चिंता नहीं किया उनके दवा और इलाज की चिंता नहीं किया लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने गरीबों की सभी जरूरतों को ध्यान में रखकर उनकी जीवन को खुशहाल बनाने का कार्य किया है। उन्होंने नगर पालिका चुनाव में जीत की सभी बिंदुओं पर संयोजकों और प्रभारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि नगर निकाय के चुनाव में भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की पुरुषार्थ और समाज में किए गए कार्यों के बल पर भारी जीत दर्ज करेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जनता के हितों में अपना सर्वाधिक महत्वपूर्ण समय देते रहते हैं उसका निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को लाभ मिलेगा और भाजपा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की वजह से जनता भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाएगी। बैठक में शामिल निकाय प्रभारी राज्य मंत्री सतीश शर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी,विधान परिषद सदस्य डाक्टर हरि ओम प्रकाश,जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा,स्थानीय निकाय चुनाव जिला संयोजक बाबा राम शब्द यादव,चेयर मैन सरिता गुप्ता,पूर्व विधायक अनीता कमल सहित सभी वार्ड संयोजक/प्रभारी का आभार व्यक्त करते हुए नगर चुनाव संयोजक बाल्मीकि उपाध्याय ने नगर चुनाव प्रभारी को विश्वाश दिलाया कि नगर निकाय का चुनाव भाजपा कार्यकर्ताओं की जीतोड़ मेहनत से जीतकर पुनः नगर में कमल खिलाने का कार्य करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से भाजपा नगर मण्डल प्रभारी अनन्त राम मिश्र, जिला मंत्री पंकज वर्मा,अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव,मतदाता सूची प्रमुख श्रीश मिश्र,डाक्टर संतोष सिंह,डाक्टर रजनीश सिंह,बजरंगी पाठक,ज्ञान कुमार मोदनवाल,आदर्श चौधरी,शिव पूजन राजभर,संजय तिवारी,अरविंद सिंह डिंपू,अमित सिंह,दीपक तिवारी आदि शामिल रहे।