दुआ देते हुए कहा कि शरद ना होते तो शाही अंदाज में नहीं हो पाती बेटियों की शादी
बसखारी अंबेडकर नगर। पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में शाही अंदाज में संपन्न हुए विवाह कार्यक्रम में सुहागन बनी बेटियों एवं उनके परिजनों एवं रिश्तेदारों की आंखों में खुशी के आंसू छलक पड़े। गरीब मां-बाप व उनके परिजन अपनी बहन बेटियों की शाही अंदाज में हुई शादी काफी खुश नजर आए और पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक कैलाश यादव ,संस्थापक/अध्यक्ष शरद यादव एवं पी के चैरिटेबल से जुड़े सभी सदस्यों एवं इस कार्यक्रम को शाही अंदाज में संपन्न कराने वाले सभी सहयोगियों आशीष देते नजर आए।
शाही अंदाज में अपनी बहन बेटियों की हुई शादी से खुश परिजनों ने कहा कि पीके चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक कैलाश यादव एवं अध्यक्ष शरद यादव प्रभावती कैलाश यादव चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़े सभी सहयोगियो की देन है कि आज उनकी बहन बेटियों की शादी शाही अंदाज में हो रही है जो हर मां बाप का अरमान होता है। आज शरद के रूप में हमें एक ऐसा समाजसेवी मिला है जिसने हमारे उन अरमानों को पूरा किया है जो हम सपने में भी नहीं सोच सकते थे।