Saturday, November 23, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याडीएपी खाद ना मिलने से किसानों की बुवाई में हो रही परेशानी,...

डीएपी खाद ना मिलने से किसानों की बुवाई में हो रही परेशानी, किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

Ayodhya Samachar

सोहावल,अयोध्या। बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत 16 बिंदुओं को लेकर तहसील अध्यक्ष श्रीनाथ वर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया। उन्होने कहा कि सोहावल तहसील क्षेत्र अंतर्गत भाई पुर खिरौनी गयागंज समितियों पर डीएपी खाद ना मिलने से किसानों की बुवाई में हो परेशानी रही है। धान क्रय केंद्रों पर निर्धारित रेट लिस्ट लगवा कर किसानों की तौल कराई जाए। समस्याओं को लेकर तहसीलदार पवन कुमार गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया है कि बिचौलियों द्वारा सेंटर पर मिलीभगत पर रोक लगाई जाए, सोहावल मसोधा मार्ग से सटा मसौधा चीनी मिल द्वारा सड़क किनारे बने खुले गंदे नाले से आसपास बढ़ रहा डेंगू और मलेरिया का प्रकोप खुले नाले पर ढक्कन लगवाया जाए और आसपास दवा का छिड़काव कराया जाए, पात्र व्यक्तियों का राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है और ना ही नाम बढ़ोतरी हो रही है पात्र व्यक्तियों का कार्ड बनवाया जाए, सरयू नदी धमवा श्मशान घाट मार्ग कटान में कट जाने के कारण पुनः निर्माण कराया जाए जिससे क्षेत्रवासियों को सुविधा मिल सके, आंगनबाड़ी केंद्र कोला प्रथम 2014 में निर्माण होने के कारण आज तक संचालित नहीं हो सका जिसको संचालित कराया जाए और अवैध कब्जे तारों को हटाया जाए, सोहावल क्षेत्र फल पट्टी एरिया घोषित है सलारपुर से लेकर लोहिया पुल तक आस पास हाईवे किनारे लगे बागों में प्लाटिंग का कार्य भू माफियाओं द्वारा हरे आम के पेड़ को बिना किसी आदेश के वन विभाग और पुलिस के मिलीभगत से रातो रात काट दिया जाता है रोक लगाया जाए जिससे वातावरण दूषित ना हो। अर्थर ग्राम सभा में नलकूप संख्या 13 महीनों से बंद पड़ा है जिसकी नालिया भी जगह-जगह टूट गई हैं जिससे किसानों की सिंचाई बाधित हो रही है उसको सही कराया जाए। मगलसी ग्राम सभा में हर घर जल योजना के तहत लगाई गई पानी की टंकी महीनों से सप्लाई बाधित है और पानी का बिल बरोबर वसूला जा रहा है उसको सही कराया जाए। बढ़ते हुए डेंगू के प्रकोप को देखते हुए क्षेत्र में एंटी लारवा का छिड़काव कराया जाए। पंचायत में प्रमुख रूप से जवाहरलाल तिवारी अरशद आलम मोनू मोहम्मद समीम राइन मंगरु राम जमील अहमद नरेंद्र विश्वकर्मा जब्बार अहमद रामसहाय मौर्य जगत राम शेषनाथ सिंह बुधराम सूर्यनारायण विश्वकर्मा सुखदेव सिंह राजू निषाद लाजवंती लालमति समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments