जलालपुर,अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा तहसील समाधान दिवस के उपरांत जलालपुर स्थित राजकीय धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की बाबत जांच पड़ताल की गई और किसानों से बात कर समस्याओं की जानकारी की गई। डीएम ने सरकारी अमले के साथ जलालपुर सहकारी संघ स्थित राजकीय धान क्रय केंद्र पहुंचकर रजिस्टर कांटे बोरे और जन सामान्य के लिए मौजूद सुविधाओं की बाबत जांच पड़ताल की। कांटे की सटीकता की जांच के लिए डीएम ने स्वयं कांटे पर चढ़कर अपने वजन की माप ली। डीएम के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा, हालांकि सब सामान्य पाए जाने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
क्रय केंद्र प्रभारी सतीराम यादव ने बताया कि संतराम यादव, जगदीश प्रसाद, सुरेशचंद्र,राजेंद्र प्रसाद, भानुशंकर,पुष्पा सिंह समेत कुल सत्रह किसानों ने आज धान बिक्री के लिए नम्बर लगाया है। हाइब्रिड धान की बिक्री के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग द्वारा चयनित बीज बिक्री की निजी दुकानों तथा खरीदे जाने वाले हाइब्रिड धान की सूची को तैयार किया जा रहा है। किसानों को हाइब्रिड बीजो की खरीद के साथ पूर्व निर्धारित प्रारूप के अनुसार घोषणा पत्र प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने बताया कि सोमवार से किसानों द्वारा लाए गए धान की खरीद केंद्र पर शुरू कर दी जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान एसडीएम हरि शंकर लाल, नायब तहसीलदार राज कपूर समेत अनेक लोग मौजूद रहे।