मिल्कीपुर, अयोध्या। शनिवार को मिल्कीपुर ब्लॉक सभागार में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा युवक /महिला मंगल दल की बैठक आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव ने किया।
मिल्कीपुर व अमानीगंज ब्लॉक क्षेत्र के युवक/ महिला मंगल दल के सदस्यों को संबोधित करते हुए खेल मंत्री ने कहा कि आप सभी सदस्यों का दायित्व है कि ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं व महिलाओं को खेल के प्रति प्रेरित करें। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने के लिए अनेको महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है।टेंडर की प्रक्रिया हो चुकी है शीघ्र ही ग्रामीण स्तर पर खेल में रुचि रखने वाले युवाओ को मिनी खेल किट का वितरण युवक/महिला मंगल दल के माध्यम से किया जाएगा।मंत्री ने बैठक में विभागीय योजनाओं पर चर्चा करते हुए युवाओं को मंगलदल से जोड़ने का भी आवाहन किया। मंगलदल के युवक और महिलाएं गांव के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित कराएं जिससे सरकार की मिलने वाली योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में प्रमुख रूप से उप निदेशक युवा कल्याण शिल्पी पाण्डेय ,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश पाण्डेय बादल ,मिल्कीपुर मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा,मंडल अध्यक्ष कुचेरा अर्जुन सिंह सहित बड़ी संख्या में युवक/महिला मंगल दल के सदस्य शामिल रहे।