अंबेडकर नगर। अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात ग्राम सभा खेंवार जैनपुर में एक पोल्ट्री फार्म पर हल्का नंबर चार में तैनात दो पुलिस कर्मियों द्वारा एक युवक को मारने पीटने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर दोनों पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र बदल दिए गए है।
गौरतलब है कि बीती रात दो पुलिसकर्मी चंदन सरोज वा दीपक पोल्ट्री फार्म पर रह रहे युवक को बुलाकर बिना किसी कारण के गाली गलौज करने लगे और जब पीड़ित युवक ने गाली देने का विरोध किया तो पुलिस कर्मी दीपक व चंदन सरोज ने युवक को पीटना शुरू किया। यह मामला जैसे हैं सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों आरोपी पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए उप निरीक्षक द्वारा जांच कर दोषी पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश अहिरौली थाना अध्यक्ष को दिया। इस संबंध में जब थाना प्रभारी से वार्ता की गई तो बताया कि जॉच की जा रही है दोषी पाए जाने पर कार्यवाही की जायेगी। पूर्व मे भी सिपाही चंदन सरोज के ऊपर विभिन्न आरोप लगते रहे हैं लेकिन चन्दन सरोज के खिलाफ़ कोई कार्यवही नहीं हुई। पुलिस अधीक्षक से शिकायत भी हुई फिर भी कार्यवाही नही हुई।
सवाल यह उठता है क्या ऐसे मामलों में संलिप्त पुलिसकर्मियों के लिए कार्य क्षेत्र बदला जाना क्या किसी कार्रवाई के अंतर्गत आता है, आखिर बेगुनाहों को इस तरह पीटने के बाद विभागीय कृपा ऐसे पुलिसकर्मियों के ऊपर क्यों बरसती है।