प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े तेवरों के बाद यूपी पुलिस एक्शन में है। मामले में पहला एनकाउन्टर हुआ है। एनकाउन्टर में घटना में शामिल कार को चलाने वाले अरबाज को पुलिस ने ढेर किया है। उसके सीने व पैर में गोली लगी है। इसमें एक पुलिस के घायल होने की भी खबर आ रही है।
बताया जा रहा है कि एसओजी व प्रयागराज पुलिस ने यह एनकाउन्टर नेहरु पार्क में किया है। अरबाज प्रयागराज के सल्लापुर का रहने वाला है। पुलिस ने धूमनगंज के नेहरु पार्क के पास अरबाज का पीछा करते हुए पहुंची। इस दौरान पुलिस व अरबाज के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें अरबाज के पैर व सीने पर गोली लगी। अरबाज की एनकाउन्टर में मौत हो गयी। हत्याकांड के बाद एटीएफ की 10 टीमें अभियुक्तों की तलाश कर रही है। पूर्व सांसद अतीक अहमद के घर पास से पुलिस को सफेद रंग की क्रेट कार भी बरामद हुई है। जिसमें नम्बर प्लेट नहीं है। पुलिस लगातार प्रयागराज के बाहर जाने वाले रास्तों पर चेकिंग अभियान चला रही है। इसके साथ में प्रयागराज में संदिग्ध स्थानों पर पुलिस की रेड भी जारी है।