◆ कुश्ती दंगल भारत की प्राचीन संस्कृति की समृद्ध विरासत : अभय सिंह
@ बिपिन सिंह
पूराबाजार, अयोध्या। कुश्ती दंगल भारत की प्राचीन संस्कृति की समद्ध विरासत है, जो राष्ट्र की धरोहर है । आज के दौर में खेल व्यक्ति को स्वस्थ रखने के साथ साथ भविष्य बनाने का माध्यम बन चुका है । यह बात सरायरासी में पिछले करीब सौ वर्षों से अनवरत आयोजित होते आ रहे आज इस विराट इनामी कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का परंपरागत मिट्टी के अखाड़े पर स्थापित बजरंगबली की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के बाद पहले मुकाबले के दिग्गज पहलवानों का हाथ मिलवा कर कुश्ती की शुरुआत कराने के बाद बतौर मुख्य अतिथि विधायक अभय सिंह ने खेल प्रेमियों के समक्ष कही । उन्होनें कहा कि कुश्ती आत्मरक्षा भी सिखाती है।
विशिष्ट अतिथि गोण्डा भाजपा सदर के विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने एक मुकाबले में पहलवानों का हाथ मिलवाकर कुश्ती प्रारंभ कराने के बाद कहा कि कुश्ती शारीरिक बल के साथ साथ मानसिक विकास में भी मदद करती है यह कुश्ती इच्छा शक्ति को तो बढ़ाती है तो साथसाथ विनम्र बनाती है ।
ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष शीवेन्द्र सिंह ने का कि कश्तीदंगल युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने और उन्हें खेलों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं । इस कुश्ती दंगल का मुख्य आकर्षण एक लाख रुपये का इनामी कुश्ती जीतने वाले सैफई के लाल पूर्व भारत केशरी रामेश्वर पहलवान नेआज एक महामुकाबले में गोरखपुर के ज्ञान सिंह को पटखनी दे कर जीता । इस महामुकाबले का काशुरुआत अतिथि सूर्यवंश क्षत्रिय समाज के मुखिया दादा गुरुप्रसाद सिंह ने दोनों दिग्गज पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया ।
विराटकुश्ती दंगल के मुख्य आयोजन महिला प्रधान अनीता सिंह के प्रतिनिधि रणधीर सिंह लल्ला ने बताया कि यहाँ आखिरी महा मुकाबला से पूर्व पचासों जोड़ इनामी कुश्ती हुई जिसमें विजयी इरफान नन्दनीनगर गोण्डा ने बहराइच के हरीओम को हराया , विजयी नन्दनीनगर के पहलवान आयूष ने बहराइच के कुलदीप को हराया । नन्दनीनगर की विजयी महिला पहलवान रोली ने बनारस की आरती सिंह को हराया । वहीं एक रोमांचक मुकाबले में अबनपुर के पहलवान जीशान और मेरठ के शाकिरनूर का खेल बराबरी पर छूटा । वहीं तुलसीपुर गोण्डा के विजयी पहलवान भगवानदीन ने उतरेथू के पहलवान दीन मुहम्मद को पटखनी दी ।
इस आयोजन में वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश पाण्डेय बादल ,वरिष्ठ नेता हवलदार सिंह,भाजपा नेत्री श्वाती सिंह , प्रधानाचार्य अविचल सिंह , शिक्षकनेटा विजय प्रताप सिंह , भाजपा नेता राजमणि यादव , विवेक सिंह , अजय सिंह , प्रधान रामूयादव , प्रधान रमेश सिंह , शिक्षक नेता विश्वनाथ सिंह , नरेन्द्र सिंह काका , भाजपा के मण्डलाधयक्ष नंदकुमार सिंह अनिल एवं संचालक अनिल सिंह आदि हजारों खेल प्रेमियों ने आकर्षक कुश्ती दंगल का आनंद लिया ।