जलालपुर,अंबेडकर नगर। बाल विकास परियोजना जलालपुर के सौजन्य से ब्लॉक के द्वाकरा हाल में पोषण पखवाड़ा 20 मार्च से तीन अप्रैल के अंतर्गत एक बृहद कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता उप जिलाधिकारी जलालपुर हरिशंकर लाल ने किया। मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्र थे। कार्यक्रम में पोषण पखवाड़े के तीनों लक्षणों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए सीडीपीओ बलराम सिंह ने बताया की इस पखवाड़े का प्रमुख उद्देश्य है, मोटा अनाज के अधिक प्रयोग हेतु सामुदायिक जागरूकता पैदा करना साथ ही सभी आंगनबाड़ी अपने केंद्रों पर स्वस्थ बालक, बालिका प्रतियोगिता कराएंगे तथा तीसरा उद्देश्य अपने केंद्रों को सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र बनाना है। सीडीपीओ बलराम सिंह ने कार्यशाला में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत वंदन करते हुए कहा कि हम सभी लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा एवं पोषण के बारे में मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है ताकि हम लोग अपने जिले और प्रदेश को स्वस्थ प्रदेश और उत्तर प्रदेश बना सकें। उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने सीडीपीओ बलराम सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा जलालपुर तहसील में यहां की कार्य कृतियां जहां उचित रूप से बीएलओ का काम कर रही हैं वही नियमित सेंटर का संचालन करते हुए टीका एवं स्वास्थ्य परीक्षण पर भी प्रशंसनीय कार्य कर रही हैं, मुझे विश्वास है कि सभी लोग पोषण पखवाड़े के उद्देश्य को जन जागरूकता के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। मौसमी साग, सब्जियों और फलों तथा सहजन की पत्तियों और फलियों का भरपूर प्रयोग करना है कुपोषण को दूर भगाना है। इसी क्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी ने लोगों को पोषण शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में एडीओ पंचायत बृजेश तिवारी, एडीओ एग्रीकल्चर अशोक सिंह, अधिशासी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष राधेश्याम यादव, प्रधान कोठी भार पिंटू शर्मा, प्रधान शाहपुर शैलेंद्र यादव, प्रधान मैनुद्दीन पुर दिनेश कुमार, प्रधान दिनेश चौधरी ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी कमल प्रकाश सिंह ने विस्तार से स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें अपने खानपान में बदलाव करना है और मोटे अनाज के साथ पोषक तत्वों अपने भोजन में शामिल करना है तभी हम स्वस्थ जीवन जी पाएंगे।