अयोध्या। बड़े मंगल पर अयोध्या भंडारों की धूम रही। जगह जगह सजे पंडालों में हनुमान जी की आरती के बाद लोगों ने भण्डारे प्रारम्भ किए। हनुमान मंदिरों को सजाया गया था। मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भण्डारों में पूड़ी-सब्जी, छोला-चावल, लस्सी, शरबत, आइसक्रीम सहित अन्य व्यंजनों का प्रसाद श्रद्धालुओं को दिया गया।
पेट्रोलियम डीलर्स एशोसिएशन एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने अपने प्रतिष्ठान राजपूत पेट्रोल पंप पर राहगीरों को शर्बत वितरण कराया गया। हनुमानजी महाराज का पूजन अर्चन करके शर्बत वितरण प्रारम्भ किया गया। राजेश सिंह ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी शरबत वितरण का कार्यक्रम संगठन द्वारा किया । इस अवसर पर अयोध्या पेट्रोलियम डीलर्स एशोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार पांडेय, लल्लू सिंह, सूर्यभान सिंह, भूपेंद्र सिंह, अनिल सिंह जनौरा, सुरेश कुमार सिंह, अमरदीप सिंह, शिवप्रताप सिंह, विपिन सिंह, राधेश्याम सिंह, अशोक कुमार सिंह, लवकुश यादव,सुशील कुमार निषाद,शिव शंकर शुक्ला, अजय सिंह,सन्तराम,आशीष निषाद सहित पेट्रोल पंप के अन्य कर्मचारियों ने शर्बत वितरण कार्य सहयोग किया।
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे के सयोजन में रिकाबगंज चौराहे पर भंडारे का आयोजन किया गया। हनुमान जी को भोग लगाकर भंडारा प्रारम्भ किया गया। इस अवसर महंत जन्मेजय शरण दास, महंत मनिरामदास, महंत बालयोगी रामदास, महंत मोहित दास, महंत अंगद दास, पूर्व विधायक आनंदसेन यादव, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, हामिद जाफर मीसम, रक्षा राम यादव,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, मो हलीम पप्पू, अनिमेश प्रताप सिंह राहुल, बलराम मौर्या, मौजूद थे।
अयोध्या नाका तिराहा स्थित श्री मरी माता मंदिर में जेठ माह के तीसरे बड़े मंगल के अवसर पर माननीय राजेन्द प्रताप सिंह ने भगवान बजरंग बली के चित्र पर माल्यापर्ण कर आरती पूजन किया मंदिर को पुजारी चंचल दास ने रामनामी, माला पहना कर स्वागत किया सभी के मंगल कामना हेतु हवन पूजन किया गया।