◆ मामला बछड़ा सुल्तानपुर मोहल्ला के काली मंदिर के आस-पास का
अयोध्या। रामनगरी में जहां नित विकास के नए आयाम लिखे जा रहे है। सड़कों के चौड़ीकरण के साथ महानगर को व्यवस्थित स्वरूप दिया जा रहा है। परन्तु महानगर का बछड़ा सुल्तानपुर मोहल्ला के काली मंदिर के आस-पास इस विकास से कहीं न कहीं अछूता रह गया है।
यहां के निवासियों ने बताया कि पिछले एक महीने से यहां सप्लाई का पानी नही आ रहा है। जल निकासी की व्यवस्था नही है। नालियां टूटी हुई है। जिस कारण नाली का पानी घरों में घुस रही है। जिससे बीमारियों का खतरा बना हुआ है। सड़कों पर पानी भरा रहता है। जिससे आवागमन में बहुत परेशानियों का समाना करना पड़ता है। समस्याओं का निदान न होनें पर यहां के निवासियों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार करने की बात कही है।
पार्षद सर्वजीत यादव ने बताया कि इसके लिए जुलाई 2023 में नगर आयुक्त को प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसपर संबंधित अधिकारी को कारवाई के लिए निर्देशित किया था। लेकिन इस अभी तक कोई कारवाई नही हो सकी है। रेनू, सितार, सरोज, राधेश्याम, सागर चौहान सहित अन्य स्थानीय निवासीयों ने नगर निगम प्रशासन से जल्द समस्या के समाधान की मांग की है।