अम्बेडकर नगर। चार दिन पूर्व कार की टक्कर से घायल युवक द्वारा तहरीर देने के बावजूद भी अकबरपुर पुलिस मुकदमा नहीं दर्ज कर रही हैं। घायल के परिजन लगातार कोतवाली का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पुलिस टालमटोल कर रही है, जबकि घायल लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। चर्चा है कि अकबरपुर थाना प्रभारी सत्तापक्ष के कुछ नेताओं के दबाव में मुकदमा नहीं दर्ज कर रहे है।
गौरतलब है कि बेवाना थाना क्षेत्र के अहलादे गांव निवासी अंकुर पाठक पुत्र रमेश पाठक बीते 27 नवम्बर की देर शाम अपने घर बाइक से जा रहे थे, शहजादपुर दोस्तपुर मार्ग पर गौहन्ना के निकट विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने अंकुर की बाइक में गलत साइड से आकर टक्कर मार दी थी। कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी। गम्भीर रूप से घायल अंकुर को जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां से उन्हें, बेहतर इलाज के लिए अयोध्या व वहां से लखनऊ ले जाया गया, जहां अंकुर का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह हाल तब जब कुछ दिन पूर्व सुप्रीम कोर्ट ने यूपी पुलिस की कार्यशैली को लेकर शख्त टिप्पणी की थी। वहीं घायल के परिजन मुकदमा दर्ज कराने को लेकर लगातार कोतवाली का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बजाय जांच करने की बात कह कर लौटा दे रही है। इस विषय में जब क्षेत्राधिकारी देवेन्द्र कुमार मौर्या से बात करने का प्रयास किया गया तो संपर्क नहीं हो सका।