जलालपुर अंबेडकरनगर। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में स्कार्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके चपेट मे सड़क के किनारे खड़ी बाइक व मिष्ठान की दुकान में काम कर रहे लोग चोटहिल हो गए। वही कढ़ाई में बाटी बना रही दुकानदार की पत्नी झुलस गई। दुर्घटना होते ही दुकानदारों और राहगीरों ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा। सूचना पर पहुंचे सीओ देवेन्द्र कुमार ने घटना का जायजा लिया।दुर्घटना जलालपुर मालीपुर मार्ग के शांतिनगर में बुधवार को सुबह घटित हुई।जलालपुर की तरफ से एक स्कार्पियो मालीपुर की तरफ जा रही थी।जब वाहन शांतिनगर बाजार पहुंची मालीपुर की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार बाइक सवार अपने दाहिनी पटरी पर आ गया। स्कार्पियो चालक बाइक सवार से बचने के लिए वाहन तेज रफ्तार सड़क से नीचे मोड़ दिया। अनियंत्रित स्कार्पियो दुकान के सामने खड़ी बाइक को घसीटते दो दुकान में लगे टीन शेड को तोड़ते व सामान को क्षतिग्रस्त करते दुर्गा प्रसाद मोदनवाल की मिठाई की दुकान में घुस कर पलट गई।इसी के अगले भाग में बाइक और ठेला फंसा रहा। स्कार्पियो की टक्कर से गर्म कढ़ाई में खौलता तेल समेत दुकानदार की पत्नी सविता के ऊपर गिर गया। दुकानदार मालीपुर थाना के दरगाह शाह रमजान के निवासी है।देवेन्द्र किराना स्टोर पर रखा टीन शेड और नीचे रखा किराना का सामान इधर उधर बिखर गया।मिठाई की दुकान में बैठकर चाय नाश्ता कर रहे बड़ागांव के हरी श्याम मौर्य, कटका थाना के निमटिनी गांव निवासी ठेला चालक राधे श्याम मौर्य को हल्की चोटे आई।हरी श्याम की बाइक और राधे श्याम का ठेला क्षतिग्रस्त हो गया। देवेंद्र किराना स्टोर और मिष्ठान की दुकान का हजारों रुपए का सामान क्षतिग्रस्त हो गया।आनन फानन में घायल दुकानदार और उसकी पत्नी को नगपुर अस्पताल ले जाया गया। स्कार्पियो चालक प्रमोद को हल्की चोट और उसमे बैठा वाहन मालिक अरविंद मिश्रा निवासी जैतपुर के बिहामदपुर का पुत्र सौरभ बाल बाल बच गया। जानकारी के अनुसार स्कार्पियो अयोध्या किसी को लेने के लिए जा रही थी। घटना स्थल का सीओ देवेन्द्र कुमार ने जायजा लिया और आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया। अधीक्षक डा० जय प्रकाश ने बताया कि दोनो को हालत सामान्य हैं।