अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा पूजन में रामलला को मेवाड़ राजस्थान का जल कलश समर्पित किया जायेगा। श्रीरामजन्भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य एवं निर्मोही अखाड़ा महंत दिनेंद्र दास महाराज, विहिप प्रांतीय प्रवक्ता शरद शर्मा की उपस्थित में यह जल कलश रविवार को निर्मोही अखाड़ा में संत प्रेम दास फलाहारी महाराज ने सौंपा। उन्होंने बताया कि जलकलश महाराणा प्रताप की भूमि मेवाड़ राजस्थान से आया था। इन तांबे के 15 कलशों में 21 तीर्थों का पवित्र जल भरा रहा। जिसे ट्रस्टी दिनेंद्र दास को सौंपा गया। ट्रस्टी महंत दिनेंद्र दास ने कहा कि रामलला के चरणों में भक्त अपनी श्रद्धा समर्पित कर रहें। वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की भूमि मेवाड़ राजस्थान से यह पवित्र जल अयोध्या पहुंचा है। जिसे स्वीकार किया जा रहा है। जिसका उपयोग 22 जनवरी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा पूजन में किया जायेगा।