जलालपुर,अंबेडकरनगर। छात्र छात्राओं को सरकारी कार्यालयों और नियमो के प्रति जागरूक करने के लिए बड़ागांव उच्च प्राथमिक विद्यालय के 30 बच्चो को तहसील समेत अन्य कार्यालयों का भ्रमण कराया गया। तहसील में उपजिलाधिकारी हरिशंकर लाल, सीओ देवेंद्र कुमार, तहसीलदार धर्मेंद्र यादव और नायब तहसीलदार देवानंद तिवारी ने सभी कक्षों में ले जाकर उसके बारे में जानकारी दिया। उन्होंने बच्चो से परिचय प्राप्त कर उन्हें उपहार प्रदान किया गया और कहा कि परिश्रम से प्राप्त की गयी शिक्षा कभी व्यर्थ नही जाती है,मेहनत और लगन से ही सभी मुकाम हासिल किया जा सकता है। इसके पहले बच्चो ने नगपुर अस्पताल का भ्रमण कर स्वास्थ सुबिधाओ के बारे में जानकारी लिया। एस बी आई की शाखा में पहुंच बच्चो ने बैंकिग लेनदेन के विषय में जानकारी प्राप्त किया। कोतवाली पहुंचे बच्चो को उपनिरीक्षक वेद प्रकाश यादव ने महिला पुरुष बंदीगृह, कार्यालय आदि से परिचित कराया। उन्होंने बच्चो को बताया कि किसी प्रकार की घटना दुर्घटना के समय 112 और 1090 डायल पर फोन कर मदद ली जा सकती है। थाना आकर अथवा पुलिस पोर्टल पर लिखित शिकायत भी दर्ज की जा सकती है। थाना में अथवा ऑनलाइन प्राप्त शिकायतों की जांच की जाती है और जांच में मामला सही मिलने पर विधिक कार्यवाही की जा सकती है। इसी कड़ी में बच्चो ने ब्लॉक स्थित सभी कक्षों का भ्रमण कर विकास कार्यों के बाबत जानकारी लिया। अंत में बच्चो का दल बीआरसी कार्यालय वाजिदपुर पहुंचा जहां खंड शिक्षा अधिकारी केपी सिंह और शिक्षको ने काम काज का तरीका बताया,और बेहतर भविष्य का आशीर्वाद दिया। बच्चो के साथ प्रधानाध्यापिका श्वेता सिंह, शिक्षक लल्लन प्रसाद, सुरजीत वर्मा आदि मौजूद रहे।