भीटी अंबेडकरनगर। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में जमीन पर कब्जा दिलाए जाने के लिए पचास हजार रुपए की मांग की जा रही है। ऑडियो भीटी थाने में तैनात एक उपनिरीक्षक और सिपाही का बताया जा रहा है। वहीं थाना प्रभारी भीटी ने वायरल ऑडियो को एडिट कर वायरल करने व पुलिस को बदनाम करने की बात कही है।
मामला भीटी थाना अन्तर्गत ग्राम वनगांव का बताया जा रहा है। जमीन कब्जा करवाने के लिए पैसे की डील ऑडियो में साफ तौर से सुना जा सकता है। भीटी थाने के इस तरह के आरोप पूर्व में भी लग चुके हैं। एक सप्ताह पूर्व भीटी थाने के एक सिपाही पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज हुआ था। वायरल ऑडियो की अयोध्या समाचार पुष्टि नहीं करता। इस विषय में थाना प्रभारी पण्डित त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह आडियो फोन पर बात चीत का नही है, शिकायत पर पुलिस कर्मी जॉच के लिए गांव में गए थे,किसी ने बातचीत की रिकॉर्डिंग कर उसे एडिट कर वायरल किया है। उन्होंने रूपये लेकर कब्जा दिलाए जाने की बात से इन्कार किया और बताया कि पुलिस को बदनाम करने के लिए यह कृत्य किया गया है।