जलालपुर अम्बेडकर नगर। जमीन की पैमाइस करने गये लेखपाल को गांव की महिलाओं व पुरुषों ने गालीगलौज व अपमानित करते हुए बंधक बना लिया गया। सूचना पर पहुची पुलिस उन सभी के चंगुल से छुड़ा कर ले आयी। पीड़ित लेखपाल द्वारा तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की गयी है। प्रकरण जलालपुर कोतवाली अन्तर्गत गांव जैनापुर का है। गांव का हल्का लेखपाल रामपुजारी ने पुलिस को तहरीर देते हुए शिकायत किया कि मुख्यमंत्री व उपजिलाधिकारी की संदर्भित शिकायत के निस्तारण हेतु गया हुआ था। जहां ग्रामवासियों की मौजूदगी मे पैमाइश करके निशानदेही के पश्चात गांव निवासी अजय कुमार,राममूरत,जन्निता,बेबी, शकुन्तला, चन्द्रावती आदि लोगों ने गालीगलौज देते हुए मारने पीटने के लिए टूट पड़े। इसी दौरान खीचा तानी मे मेरे अभिलेख फाड़ दिये और धमकी दिये की दुबारा दिखाई दिये तो जान से मार देगें तथा उक्त लोगों द्वारा लगभग एक घंटे तक बंधक बना कर रखा गया। उच्चाधिकारियों को सूचित करने के बाद पहुची पुलिस के बाद आने दिया गया। उक्त व्यक्तियों के ललकारने पर 20अज्ञात लोग भी पहुंचे जो घटना मे शामिल रहे। पीड़ित ने उन सभी के विरुद्ध सरकारी कार्य मे बाधा,मारपीट/अभद्रता,सरकारी अभिलेख फाडने समेत अन्य सुसंगत धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत करने की मांग किया है। इस सम्बन्ध मे जब कोतवाल संतोष कुमार सिंह से दूरभाष पर बात करना चाहा तो फोन ही रिसीव नही किया।