अयोध्या। नाका स्थित जिला आबकारी भवन में उत्तर प्रदेश एक्साइज कांस्टेबल एसोसिएशन का मंडलीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उप आबकारी आयुक्त व अयोध्या प्रभारी सुधीर सिंह शामिल हुए। चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार विकास सिंह, अभय प्रताप सिंह, पवन कुमार तिवारी रहे।
महामंत्री पद के लिए अंकुर गौतम, सिद्धार्थ सोमवंशी ने दावा प्रस्तुत किया। जिसमे अध्यक्ष पद के लिए विकास सिंह 51 मत पाकर निर्वाचित हुए। महामंत्री पद के लिए अंकुर गौतम 82 मत पाकर विजयी रहे। अध्यक्ष पद के लिए दो नंबर पर पवन कुमार तिवारी 42 मत व तीन नंबर पर अभय प्रताप सिंह को 24 मत मिले। महामंत्री पद के लिए सिद्धार्थ सोमवंशी को 34 मत मिले। इस दौरान विभाग के सभी मतदाताओं ने जीते हुए प्रत्याशी को माला पहनाकर खुशी जाहिर की। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकास सिंह ने विभाग के सभी समस्याओं को पूरी तरह से दूर करने का आश्वासन दिया और इसके साथ-साथ कई सुविधाएं अपने साथियों को दिलाने का भी भरोसा जताया। चुनाव का आयोजन नवीन गुप्ता, राजेंद्र सिंह, घनश्याम व प्रताप की देखरेख में संपन्न हुआ।