◆ कुछ माह पूर्व की बताई जा रही है वीडियो
अंबेडकर नगर। प्रदेश सरकार की जीरो टारलेंस की नीति को जिले के अधिकारी व कर्मचारी आइना दिखा रहे हैं। जिले में आये दिन किसी न किसी कर्मचारी के रिश्वत लेने के मामले निकल कर सामने आने की चर्चाएं होती रहती है। वहीं जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस कार्यवाही करने के बजाय मूकदर्शक बने हुए है। कभी स्वास्थ्य विभाग के तो कभी पुलिस विभाग के भ्रष्टाचार के मामले सामने आते रहते हैं,ज्यादातर भ्रष्टाचार के मामले तो जनता के सामने ही नही आ पाते है और जो आते भी है उनमें विभाग द्वारा दबा दिया जाता है।
जिले के अल्पसंख्यक विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया है। कार्यालय में संविदा कर्मी सरोज की एक व्यक्ति से घूस के रूप में आठ हजार रुपये लेते हुए वीडियो वायरल हो रही है, वायरल विडियो में अल्पसंख्यक विभाग का भ्रष्ट कर्मी की आठ हजार रुपये लेते हुए साफ साफ दिख रहा है। भ्रष्टाचार के इस कृत्य में ऊपर से नीचे तक की मिली भगत होने से इनकार नहीं किया जा सकता? बताया जा रहा है कि संविदा कर्मी सरोज द्वारा एक मदरसे में कार्यरत एक कर्मचारी से परास्नातक की अंक पत्र पोर्टल पर अपलोड करने की एवज में 15 हजार रुपयों की मांग की गई थी,जिसमें कर्मी द्वारा मदरसा टीचर के परिजन से आठ हजार रुपये की घूस पहले ले ली गयी और बाकी के रुपये काम होने के बाद लेने की बात कही गयी थी। हालाकि वायरल वीडियो कुछ माह पूर्व का बताया जा रहा है।
अल्पसंख्यक विभाग में भ्रष्टाचार की ये कोई नई कहानी नही है विभाग में नियुक्ति, छात्रवृत्ति और मान्यता के सम्बंध में जमकर वसूली किए जाने की चर्चाएं होती रहती हैं। जिले में आये दिन हो रही भ्रष्टाचार की चर्चाएं व वायरल होते वीडियो यह बयां कर रहे है कि जिम्मेदार अधिकारी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ठोस कार्यवाही करने के बजाय उन्हें बचाते नजर आते है। फिलहाल वीडियो सामने आने के बाद देखना होगा कि जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्यवाही करते हैं या मामले को एक फिर दबा दिया जाएगा। इस विषय में जब जिला अल्प संख्यक अधिकारी छोटे लाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।