◆ आलोक कुमार अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष व बजरंग लाल महामंत्री निर्वाचित
अयोध्या। विश्व हिन्दू परिषद की केंद्रीय प्रन्यासी मंडल व प्रबंध समिति की तीन दिवसीय बैठक कारसेवक पुरम् में संपन्न हो गई। बैठक में देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा कर हिंदू समाज के समक्ष खड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए संगठन के विस्तार की योजनाएं भी बनाई गई।
विश्व हिन्दू परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि बैठक में देश विदेश से पधारे प्रतिनिधियों ने अनेक विषयों पर चर्चा के साथ यह संकल्प लिया की भगवान श्री राम का भव्य मंदिर तो बन गया। अब हम संगठन, समाज और हिंदुओं में रामत्व के प्रसार के साथ संस्कारित व सबल समाज की पुनर्स्थापना करेंगे। उन्होंने बताया नागरिकता संशोधन अधिनियम के नियम जारी होते ही कार्यकर्ता पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धर्म आधारित उत्पीड़न का शिकार हिंदू जैन, सिख, बौद्ध बंधु भगिनियों की नागरिकता के संदर्भ में भी शीघ्रता के साथ कार्रवाई करें, ऐसा भी निवेदन हुआ। वही 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर जनता से अपील करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का त्यौहार है। सावधान रहना और देश के राष्ट्र के हित में जो है। उसी को वोट देना अपने स्वार्थ के आधार पर वोट मत देना।
त्रिवार्षिक चुनाव की प्रक्रिया के अंतर्गत विश्व हिन्दू परिषद के अंर्तराष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में वर्तमान कार्याध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक कुमार तथा महामंत्री वर्तमान संयुक्त महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा को निर्वाचित किए जाने पर भी सदन ने हर्ष व्यक्त किया। साथ ही विहिप के केंद्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे और सह संगठन महामंत्री विनायक राव देशपांडे की नियुक्ति को भी सदन ने स्वीकृति प्रदान की।