Sunday, November 24, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याबाबा साहब की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

बाबा साहब की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Ayodhya Samachar


अयोध्या। बाबा साहब की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों व गोष्ठीयों का आयोजन किया गया। कांग्रेस कमेटी अनुसूचित विभाग द्वारा कांग्रेस कार्यालय में गोष्ठी व पुष्पांजलि कार्यक्रम किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा बाबा साहब के विचार एवं योगदान विशेष रूप से जाति आधारित भेदभाव के विरुद्ध लड़ाई तथा सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष में भारत के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में प्रासंगिक बने हुए हैं। पीसीसी सदस्य राम अवध ने कहा डा. अंबेडकर हिंदू धर्म में असमानता भेदभाव वह छुआछूत से काफी निराश हुए थे। जिलाध्यक्ष कौआडीनेटर रामसागर रावत ने कहा मध्य प्रदेश के महू में 14 अप्रैल 1891 को जन्मे डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर अनुसूचित जाति के लिए एक प्रेरणा स्रोत और सम्मान के प्रतीक हैं। बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर देश व समाज के लिए काम करना होगा वही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव राम नरेश मौर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।

इस अवसर पर बाबू रसोहनलाल, राजेन्द्र प्रताप सिंह, राजपाल पासी, राजित राम, अजय चंद्र कोरी, दिनेश वर्मा, डॉ राज कुमार मौर्य, उग्रसेन मिश्रा, रिंकू रावत, राजेन्द्र प्रसाद, राहुल यादव, दुर्गेश सर्मा, भीम शुक्ला,राज प्रताप,बिधान रावत, राम अवतार रावत,आदि लोग उपस्थित रहे।


सपा ने बाबा साहब प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि


सपा महानगर कार्यालय पर बाबा भीम राव अम्बेडकर की जंयती मनाई गई। इस अवसर पर  गोष्ठी का आयोजन तथा अम्बेडकर पार्क बाल्दा में उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण किया।

गोष्ठी की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव व संचालन महासचिव हामिद जाफर मीसम ने किया। बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ० भीमराव अम्बेडकर आधुनिक भारत के प्रमुख समाजसुधारक थे, डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने अपने विचारों और कार्यों के माध्यम से भारतीय समाज में जातिवाद,असमानता, और अधिकारों के बारे में जागरूकता पैदा की, उनका समाजसेवा और आंदोलनीय कार्य भारतीय समाज को समग्र रूप से प्रभावित किया। उनके द्वारा लिखित भारतीय संविधान ने भारतीय नागरिकों को स्वतंत्रता, समानता, और न्याय का अधिकार प्रदान किया।

इस मौके पर प्रदेश सचिव राम अचल यादव, अमृत राजपाल, श्रीचंद यादव, राकेश पांडे, रियाज अहमद, आकिब खान, बब्बन प्रधान, जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, रामनेवल पाल, प्रदीप निषाद, सूर्यभान यादव, अजय यादव, योगेश श्रीवस्तव, राजनाथ यादव, दान बहादुर सिंह, डा घनश्याम यादव, सिकन्दर चौधरी, शिव शंकर शिवा, भगवानदीन निषाद, अपर्णा जयसवाल, राम अजोर यादव, प्रवीण राठौर, बृजेश सिंह चौहान, ऋतुराज सिंह, जगदीश यादव इत्यादि लोग मौजूद थे।


आप ने संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनाया बाबा साहब की जयंती


आम आदमी पार्टी ने अंबेडकर जयंती को संविधान व लोकतंत्र बचाओ दिवस के रूप में मनाया। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व जनपद अयोध्या के जिला प्रभारी संजीव निगम ने कह कि  केजरीवाल ने जेल से संदेश भेजकर अंबेडकर जयंती को संविधान बचाओ दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया था। इसीलिए देश के 24 राज्यों में इस प्रकार के आयोजन किये गए।

       अयोध्या में रविवार को बालदा बापू इंटर कालेज के पास स्थित अंबेडकर पार्क में भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जिले के साथियों ने संविधान व लोकतंत्र बचाओ मुहिम की शुरुआत की।

 जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति ने कहा कि इस समय पूरा देश लोकसभा चुनाव के दौर से गुजर रहा है ये बहुत ही संवेदनशील समय है अगर संविधान को बचाना है तो देश के लोगो को एकजुट होकर खड़ा होना पड़ेगा।

इस अवसर पर गुड़िया राईन, मोहित महाराज, सुनील मौर्य, गायत्री मिश्रा, शारजाह मास्टर, विनोद रावत, हर्षवर्धन कोरी, कुलभूषण साहू, ए के द्विवेदी ,रघुनाथ प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments