Friday, November 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याअवध विवि में वैल्यू एडेड व सर्टिफिकेट कोर्स के संचालन पर लगी...

अवध विवि में वैल्यू एडेड व सर्टिफिकेट कोर्स के संचालन पर लगी मुहर

Ayodhya Samachar


◆ कुलपति की अध्यक्षता में विद्यापरिषद् की बैठक सम्पन्न


अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में मंगलवार को अपराह्न कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल की अध्यक्षता में विद्यापरिषद् की बैठक सम्पन्न हुई।  जिसमें परिसर के विभिन्न विभागों के एक दर्जन से अधिक वैल्यू एडेड कोर्स व सर्टिफिकेट कोर्स के संचालन पर विद्यापरिषद् के सदस्यों द्वारा मुहर लगाई गई। बैठक में कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र ने विद्यापरिषद् के कार्यवृत्त बिन्दुवार बताएं। इसके पश्चात सदस्यों द्वारा कार्यवृत्त पर चर्चा की गई।

     बैठक में सत्र 2024-25 से एक दर्जन से अधिक रोजगार परक वैल्यू एडेड कोर्स व सर्टिफिकेट कोर्स संचालित किए जाने का विद्यापरिषद् द्वारा अनुमोदन किया गया। वहीं स्वयं-एनपीटेल का लोकल चैप्टर स्थापित किए जाने पर सहमति बनी। इसके अन्तर्गत योग, विधि, शिक्षा संकाय, कम्प्यूटर साइंस विषयों के संबंध में हुई बैठक के निर्णयों का अनुमोदन किया गया। बैठक में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशक्रम में एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत ओडीओपी टेक्टाइल व ओडीओपी जैगरी पाठ्यक्रम के अध्ययन बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णयों का अनुमोदन किया गया। बैठक में शोधार्थियों के लिए कंसलटेंसी, रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट एवं शोध से संबंधित संक्षिप्तिका एवं शोध प्रबंध लिखने हेतु दिशा-निर्देश के अनुमोदन पर भी मुहर लगी। वहीं बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अन्तर्गत विश्वविद्यालय सप्तरंग में एक्स्ट्रा करिकुलम में प्रत्येक सह पाठ्यचर्या गतिविधि आयोजित किए जाने पर विचार किया गया। बैठक में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय पाठ्यक्रम व एलएलएम पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लिए जाने के निर्णय का अनुमोदन किया गया।

    बैठक में लिए गए निर्णयों का अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो.अशोक राय, प्रो. एसएस मिश्र, प्रो. रामजी पाठक, प्रो. अभय सिंह, प्रो. सिद्धार्थ शुक्ल, प्रो. एसके रायजादा, प्रो. चयन कुमार मिश्र, प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, प्रो. शैलेन्द्र वर्मा, प्रो. शैलेन्द्र कुमार, प्रो. विनोद कुमार श्रीवास्तव, डॉ. विनोद कुमार चौधरी, प्रो. नीलम पाठक, प्रो. फर्रूख जमाल, डॉ. विजयेन्दु चतुर्वेदी, उपकुलसचिव दिनेश मौर्य सहित अन्य सदस्य ऑफ व ऑनलाइन जुड़े रहे।

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments