जलालपुर,अम्बेडकरनगर। नगर पालिका के अधिकारी व ठेकेदार की मिलीभगत से अमृत सरोवर तालाब योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। जिसे देखते हुए उप जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से कार्य ठप करा कर लोगों को कड़ी फटकार लगाई है। मामला जलालपुर नगर पालिका क्षेत्र का है। नगरपालिका के नगपुर रोड स्थित कुटिया शिव मंदिर के बगल तालाब का अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कायाकल्प किया जा रहा है, लेकिन यह योजना नगर पालिका के अधिकारियों व ठेकेदारों के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है,जिसको देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसके निर्माण पर एतराज दर्ज कराया और लिखित रूप से उप जिलाधिकारी को शिकायत कर जांच कर कार्रवाई की मांग की।
सूचना पर पहुंचे उप जिलाधिकारी हरि शंकरलाल ने निर्माण के कार्यों को देखते ही भड़क गए तथा उसके निर्माण में लग रहे मसालों की गुणवत्ता भी परखी जो पूर्ण रूप से घटिया सामग्री का प्रयोग करने का मामला सामने आया। मौके पर मौजूद ठेकेदार को उप जिलाधिकारी ने सख्त आदेश देते हुए निर्माण कार्य को तुरंत हटा कर नए सिरे से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने का निर्देश दिया और साथ ही जब तक अच्छा कार्य नहीं होता है तब तक हो रहे कार्य को ठप्प करवा दिया। ऐसे निर्माण को देखते हुए लोगों ने उंगली उठाना शुरू कर दिया है कि जब अधिकारियों के नाक के नीचे अमृत सरोवर योजना भ्रष्टाचार की चपेट में है तो अन्य स्थानों पर अमृत सरोवर योजना का क्या हाल होगा। जबकि प्रदेश सरकार इस योजना को धरातल पर उतारने ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
उप जिलाधिकारी हरिशंकर लाल ने बताया कि हो रहे निर्माण कार्य को बंद करवा दिया गया है और ठेकेदार के खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है।