बसखारी अंबेडकर नगर। मंगेतर को परीक्षा दिलाने जा रहे एक युवक पर शनिवार को नहर के पास अज्ञात बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने न केवल युवक की बेरहमी से पिटाई की, बल्कि उसकी मंगेतर से अभद्रता और छेड़खानी भी की। घटना से आहत युवक ने बसखारी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक, जर्नादनपुर थाना कोतवाली टांडा निवासी दीपचंद पुत्र रामदुलार अपनी मंगेतर को नवदुर्गा पीजी कॉलेज परीक्षा दिलाने मोटरसाइकिल से जा रहा था। जैसे ही वह नहर के पास पहुंचा, सामने से 6-7 अज्ञात युवक मोटरसाइकिलों से आए और उसकी मंगेतर के साथ छेड़खानी करते हुए दुपट्टा खींचने लगे। जब दीपचंद ने विरोध किया, तो हमलावरों ने उसे बेल्ट, लात-घूंसों से पीटा और जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित ने बसखारी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। घटना को लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।