जलालपुर अम्बेडकरनगर। मालीपुर चौराहे पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने रविवार को सुबह एक पिकअप ने 60 वर्षीय महिला को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पिकअप चालक वाहन लेकर फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार यह अज्ञात महिला लगभग 10 वर्ष पूर्व किसी ट्रेन से मालीपुर रेलवे स्टेशन पर उतर गई थी जो अपना नाम तथा पता भी नहीं बता पा रही थी। काफी दिन तक यह महिला बाजार निवासी सागर शुक्ला के घर अखिलेश सदन में रही थी यहां के लोग उसे टुनटुन के नाम से पुकारते थे। तीन-चार वर्ष सागर शुक्ला के यहां रहने के बाद यह महिला मालीपुर चौराहे पर स्थित ताहापुर निवासिनी गीता देवी के यहां तीन-चार वर्ष से रह रही थी। यह महिला रविवार को सुबह पांच बजे चौराहे पर चाय लेने गई थी वहां से वापस आते समय पेट्रोल पंप के सामने एक पिकअप ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे वह गिर पड़ी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कराकर बाजार वासियों के कहने पर प्रधान प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव के सुपुर्द कर दिया। बाजार वासियों ने शव को सजाकर एक भव्य शव यात्रा निकाली जिसमें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार मिश्रा, प्रधान प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव, राजीव तिवारी, अवधेश तिवारी, राम प्रसाद, डीपी यादव समेत दर्जनो लोगों ने कंधा दिया और इसके बाद ठेले पर सजाकर शव को सुरहुरपुर स्थित मंजूषा नदी के तट पर ले गए जहां पर प्रधान प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव उर्फ चुनमुन ने उसको मुखाग्नि देकर उसका अंतिम संस्कार किया।