अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के सफल आयोजन हेतु मशाल रैली के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित किया गया। अवगत कराना है कि गेम्स के प्रचार-प्रसार हेतु चार मशाल रैली प्रचार वाहन के साथ अलग-अलग दिशाओं में आगामी पांच मई को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा मशाल प्रज्वलित कर रवाना की जाएगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया की मशाल रैली एवं प्रचार वाहन के स्वागत के लिए सीमाओं पर रैली का स्वागत किया जाए तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सुरक्षा की दिष्ट से बार्डर टू बॉर्डर समुचित व्यवस्था की जाए।इस सम्बन्ध में जिले की सीमा पर रात्रि 8:00 बजे के लगभग मशाल रैली के आने की सम्भावना है, जिसके सम्बन्ध में आपस में समन्वय स्थापित करते हुए मशाल रैली के स्वागत के लिए जिला क्रीडाधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला युवा समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र को निर्देशित किया गया। साथ ही उक्त अधिकारियों को एन.सी.सी., एन.एस.एस. स्पोट्स कमेटी, कुशल खिलाड़ियों आदि को आमन्त्रित करके पांच मई को मशाल रैली का जनपद में जगह-जगह स्वागत कराने के लिए भी निर्देशित किया गया तथा मशाल रैली की बार्डर टू बार्डर सुरक्षा हेतु समुचित पुलिस बल लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक,से अनुरोध किया गया। जनपद में खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के प्रचार-प्रसार हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से विभिन्न स्कूलों / विद्यालयों/महाविद्यालयों/ विश्व विद्यालयों में मशाल रैली का प्रचार-प्रसार किया जाए। इस सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विभिन्न विद्यालयों को चयनित कर खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया तथा जिला क्रीडाधिकारी को आपस में समन्वय कर कार्यवाही कराये जाने की अपेक्षा की गयी।ओलम्बिक संघ / जिला खेल संघ / स्काउट गाइड / यूथ क्लब / युवक मंगल दल / नेहरू युवा केन्द्र / स्पोर्ट्स क्लब एवं सामाजिक संस्थाओं को जोड़ते हुए सहयोग प्राप्त कर रैली को सफल बनाया जाए।इस सम्बन्ध में जिला क्रड़ाधिकारी को सभी सस्थाओं को आमन्त्रित कर एवं सभी सम्बन्धित से समन्वय स्थापित करने व भागीदारी सुनिश्चित कराने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, को निर्देशित किया गया।
जनपद में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त शासकीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों/युवाओं /खिलाड़ियों इत्यादि वरिष्ठ नागरिकों को कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आमन्त्रित किया जाए।जनपद में खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न स्कूलों / विद्यालयों / महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं की रैली निकाली जाये, लेकिन गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए रैली को प्रातः कालीन सत्र में आयोजित किया जाए। रैली के साथ एक एम्बुलेंस मेडिकल टीम के साथ की समुचित व्यवस्था की जाए तथा सायंकालीन सत्र में शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।” इस सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, को विभिन्न स्कूलों / विद्यालयों को चयनित करके छात्र एवं छात्राओं की रैली निकालकर क्रीड़ाधिकारी, को एन.सी.सी. एन.एस.एस., स्पोर्ट्स कमेटी, कुशल खिलाड़ियों आदि को आमन्त्रित करके छः मई को छात्र-छात्राओं की रैली में सहभागिता सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित किया गया तथा जिला युवा समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र, को उक्त कार्यक्रम में संसाधनों सहित अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया।