Tuesday, April 22, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरअनियंत्रित कार मोटर साइकिल सवारों को रौंदते हुए पेड़ से टकराई, बालिका...

अनियंत्रित कार मोटर साइकिल सवारों को रौंदते हुए पेड़ से टकराई, बालिका की मौत पांच घायल


आलापुर अंबेडकर नगर। थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अंतर्गत तेंदुआईकला इण्टर कालेज के सामने जहांगीरगंज राजेसुल्तानपुर मुख्य मार्ग पर दोपहर में एक अनियंत्रित कार और दो बाइकों की सीधी भिड़ंत में एक आठ वर्षीय बालिका की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गयी जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में तीन की हालत नाजुक बतायी जा रही है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मालूम हो राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के तेंदुआईकला मुख्य मार्ग पर हुई घटना में कार चालक फत्तेहपुर गढवा थाना जहांगीरगंज निवासी सुयश मौर्य अपनी कार से राजेसुल्तानपुर दूध सप्लाई कर वापस जहांगीरगंज लौट रहे थे तेंदुआईकला चोरमरा के निकट पहुंचने पर सुयश मौर्य की कार अचानक अनियंत्रित हो गयी ऐसे में विपरीत दिशा से आ रही दो बाइकों की अनियंत्रित कार से आमने सामने भिड़ंत हो गयी और कार फिल्मी अंदाज में सड़क किनारे बबूल के पेड़ से टकराकर उल्टा लटक गई और चारो चक्के ऊपर हो गया दोनों अगले टायर फट गए और अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

कार का अगला हिस्सा जमीन पर टिक गया जबकि पिछला हिस्सा पेड़ पर लटक गया कार चालक घायल अवस्था में सड़क पर गिर गया। दोनों बाइको के परखच्चे उड़ गए और अगला हिस्सा टूटकर अलग हो गया जिनमें एक बाइक पर वीरेंद्र मिश्र निवासी ठेगीपुर प्रतापपुर और उनके साथ उनकी आठ वर्षीय पोती ओजस्विनी मिश्रा की घायल होने के बाद घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। वीरेंद्र मिश्र अपनी बीमार पोती का इलाज कराकर घर लौट रहे थे और सड़क हादसे का शिकार हो गए। वहीं सड़क हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हुई दूसरी बाइक को चला रहे आजमगढ़ जनपद के बूढनपुर निवासी बृजेंद्र पाल एवं उनके साथ बाइक पर पीछे बैठे आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के सिरसिया जमुनीपुर निवासी रामबचन यादव एवं शेरवा निवासी हीरालाल गम्भीर रूप से घायल हो गए। बाजारवासियों एवं राहगीरों ने घायलों को सड़क से हटाया और घटना की सूचना थानाध्यक्ष विजय प्रताप तिवारी को दिया जहां दल बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष ने मृतक बालिका का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहांगीरगंज जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए पांचों घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार कार चालक सुयश मौर्य के अलावा वीरेंद्र मिश्र, बृजेन्द्र पाल एवं हीरालाल की हालत नाजुक बनी हुई है। बालिका की मौत की सूचना पर  वीरेंद्र मिश्रा के घर पर कोहराम मच गया और मां का रो रो कर बुरा हाल है।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments