जलालपुर, अंबेडकर नगर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के भस्मा गांव में बुधवार रात दो दर्दनाक घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पहली घटना में एक युवक ने आत्महत्या कर ली, जबकि दूसरी घटना में एक मासूम बालक की मौत गाय के घसीटने से हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, भस्मा निवासी शैलेंद्र 25 वर्ष ने बुधवार देर रात अपने घर में छत की कुंडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने जब उसे फांसी पर लटका देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि शैलेंद्र दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। एक वर्ष पूर्व उसके पिता की भी मृत्यु हो चुकी थी। वह अपनी मां और दिव्यांग बहन के साथ रहता था। शैलेंद्र की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं गांव में घटी दूसरी घटना ने भी सभी को झकझोर कर रख दिया। गांव निवासी चंद्रेश यादव का 9 वर्षीय पुत्र दिव्यांश एक भाग रही गाय की रस्सी पकड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी रस्सी का फंदा उसके हाथ में फंस गया। गाय के तेजी से भागने के कारण वह काफी दूर तक घसीटता चला गया और गंभीर चोट लगने के कारण उसकी भी मौत हो गई। दिव्यांश अपने माता-पिता का सबसे छोटा बेटा था, उसके एक बड़ा भाई और एक बहन भी हैं। पिता चंद्रेश यादव खेती कर परिवार चलाते हैं। इन दोनों घटनाओं के बाद गांव में गम का माहौल है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि एक ही गांव में दो मौतें हुई हैं, जिनमें एक मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।