जलालपुर, अंबेडकर नगर। बीते दिवस कोल्ड स्टोर से हुई चोरी के मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। जिसकी निशानदेही पर लोहे का गेट व 850 रुपये बरामद हुआ है। विदित होगी कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर कस्बा निवासी कृति वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर कोल्ड स्टोरेज में हुई चोरी की शिकायत दर्ज कराया था पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया था। मुखबिर की सूचना पर उच्च प्राथमिक विद्यालय हाजीपुर के निकट इंदल यादव निवासी अशरफपुर व अवधेश कुमार यादव निवासी मलिकपुर छितौनी थाना जलालपुर को हिरासत में लेकर न्यायालय भेज दिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कोल्ड स्टोरेज में लगी गेट को मैं और मेवालाल ने मिलकर चोरी किया था जिसे कबाडी अवधेश कुमार को बेच दिया था। बेचने से कुल1700 रुपए मिले थे जिसमें से 850 रुपए मिले हैं तथा 850 रुपए मेवालाल को दे दिया गया है । पुलिस के दबिश देने के कारण मैं गांव छोड़कर भाग रहा था और मेवा लाल गांव छोड़कर भाग गया है। इसी कोल्ड स्टोरेज से हम दोनों ने ट्रांसफार्मर का तार और समरसेबल चोरी किया था जिसे बेच दिया और पैसे खर्च हो गए। पुलिस ने जामा तलाशी के दौरान 850 रुपए व लोहे का गेट बरामद किया। गिरफ्तार कर्ता टीम में उप निरीक्षक गुलाम रसूल कांस्टेबल राहुल यादव तथा पियूष मौर्य शामिल रहे।