भारत में ट्विटर की वेरिफिकेशन सर्विस यानी ब्लू टिक 1 महीने के भीतर पेड हो सकती है इससे पहले ट्विटर ने अपनी पेड सर्विस को अमेरिका, कनाडा ,न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और यूके में लांच किया था । भारत में यह सर्विस पेड होने के बाद टि्वटर यूजर्स को अपने अकाउंट को वेरीफाई रखने के लिए हर महीने $8 यानी करीब ₹607 भारतीय का भुगतान करना होगा।
इस बात की जानकारी प्रभु नाम के एक टि्वटर वेरीफाइड यूजेस द्वारा एलन मस्क से पूछे गए सवाल के जवाब के बाद सामने आई है। प्रभु ने एलन मस्क को टैग करते हुए पूछा था कि ट्विटर ब्लू सर्विस भारत में कब तक शुरू हो सकती है जिसका जवाब देते हुए एलन मस्क ने कहा कि 1 महीने से कम समय में। इससे पहले 44 बिलियन डालर में ट्विटर को खरीदने के बाद मस्क कंपनी में बड़े बदलाव की योजना पर काम कर रहे हैं ऐसे में आने वाले समय में ट्विटर में हमें कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।