Tuesday, April 22, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअम्बेडकर नगरट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल

ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, एक की मौत एक घायल


जलालपुर अंबेडकर नगर। तीव्र गति से जा रही मिनी ट्रक ने एक बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दिया जिससे दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पीआरबी व कोतवाली पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां एक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और दूसरे का उपचार जारी है। पुलिस ट्रक को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में लेते हुए थाने में ले गई। घटना बुधवार दोपहर बाद की है । एक बाइक सवार दो लोग सुल्तानपुर जनपद के अखंड नगर थाना क्षेत्र से एक बाइक पर सवार होकर जलालपुर की तरफ आ रहे थे तभी जलालपुर सब्जी मंडी से आलू उतार कर तीव्र गति से जा रही मिनी ट्रक जलालपुर मालीपुर मार्ग पर हाजीपुर गांव के पास टक्कर मार दिया। सूचना पर पीआरबी व कास्टेबल रोहित सिंह मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर भेजवाया तथा जहां चिकित्सकों ने जगदीश वर्मा निवासी नरवरिया बाजार जिला सुल्तानपुर को मृत घोषित कर दिया जबकि चालक मेराज अहमद निवासी पट्टू पहाड़पुर थाना अखंडनगर जनपद सुल्तानपुर को गंभीर चोट आयी। दुर्घटना के बाद लोगों ने जमकर चालक की पिटाई कर दिया जिससे चालक लहूलुहान हो गया। गंभीर रुप से घायल का  इलाज चल रहा है। बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी। पुलिस बाइक,ट्रक व ड्राइवर फहीम जिला कन्नौज को हिरासत मे ले लिया है। कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments