◆ विभिन्न सामाजिक संगठनों ने निकाला मार्च आयोजित की संगोष्ठी
अयोध्या। काकोरी कांड के महानायकों अशफाक उल्ला खां, पंडित राम प्रसाद विस्मिल, ठा. रोशन सिंह व राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी के शहादत दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। विभिन्न सामाजिक संस्थानों ने गोष्ठियों का आयोजन किया। मार्च निकाल कर अमर शहीदों को याद किया गया।
शहीद भगत सिंह स्मृति ट्रस्ट द्वारा याद करो कुर्बानी मार्च निकला। इससे पूर्व पुष्पराज चौराहे स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के सामने मैदान में सभा का आयोजन किया गया।
सभा में रामजी तिवारी ने क्रांतिकारी गीत वक्त यही बढो साथियों सुनाया,युवा कवि कबीर,जलेस के अध्यक्ष जफर सर,पूजा श्रीवास्तव न क्रांतिकारी कविता पढ़ करके श्रधांजलि अर्पित किया। डा विनीता कुशवाहा ने कहा कि आजादी के लिए क्रान्तिकारियो ने कुर्बानी दिया,साझी शहादत,साझी विरासत को बरकरार रखने की जरूरत है। डीवाईएफआई के प्रदेश उपाध्यक्ष शेरबहादुर शेर ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत को देश से भगाने के लिए बहुत सारे युवाओं ने कुर्बानी दिया। मुक्कमल आंदोलन व कुर्बानी की बदौलत देश आजाद हुआ। समाजवादी महिला सभा की महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल ने कहा कि क्रान्तिकारियो की कुर्बानी से सीखना होगा महिलाओं व युवाओं को और आज के हालात में नफरत व हिंसा का मुंहतोड़ जाबाब देना होगा। ट्रस्ट चेयरमैन सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि क्रांतिकारियों ने अपने लिए नही अपनो के लिए कुर्बानी दिया।सभा के उपरान्त पुष्पराज चौराहे से होते हुए जेल परिसर में अमर शहीद अशफाक उल्लाह खान की प्रतिमा पर पहुचकर माल्यार्पण करके श्रधांजलि अर्पित किया गया।
कार्यक्रम को किसान नेता कमला प्रसाद बागी, अनिल वर्मा, धीरज द्विवेदी, शिबधर द्विवेदी, श्रीनिवास पांडेय, बीएसएनल यूनियन के अध्यक्ष कॉम तिलकराज तिवारी, अजय बाबा, रामजी तिवारी, पल्लन, रामरती, रामकली, अखिलेश सिंह, पी के, रामसुरेश निषाद, श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव, मोहम्मद जफर, सुशीला, मीना, लतीफ अहमद, शेरबहादुर शेर, अर्जुन यादव, रामनायक सिंह, मीना यादव, विनीत मौर्या, पूनम बौद्ध, मौजूद रहे।
समाजवादी मजदूर सभा जिला एवं महानगर कमेटी ने शहादत दिवस पर पुष्पराज चौराहा पर इकट्ठा होकर जुलूस निकाल कर जेल परिसर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजली अर्पित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कैलाश कोरी तथा संचालन वीरेन्द्र तिवारी ने किया। प्रदेश सचिव अखिलेश चतुर्वेदी ने विस्तृत से काकोरी के अमर शहीदों के बारे में विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष मजदूर सभा राजकपूर, आर.टी. यादव, महेश सोनकर, अमरजीत पासवान, जंगबहादुर वर्मा, कृष्ण कुमार तिवारी, उमाकान्त पाण्डेय, राधेश्याम वर्मा, शिवचन्द्र, सियाराम, पंचम, लकी कोरी, अनुज हृदय, राकेश, विश्वनाथ कोरी, सौरभ सिंह एड., संतोष कोरी, रविकान्त, सुरेन्द्र तिवारी, राजू गुप्ता, आशीष कोरी, राजू मौर्या, रामबुझावन, वीरेन्द्र चौधरी सहित सैकड़ों साथी उपस्थित रहे।
प्रेस क्लब में आयोजित विचार गोष्ठी में नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख रही मेधा पाटेकर पहुंची। उन्होंने कहा कि नदी एक धमनी होती है नस जैसी होती है, उसमें जो पानी बहता है शुद्ध तभी रहेगा जब उसका पानी शुद्ध होगा, जो भी नदियां हैं इन सभी को अविरल और निर्मल बहने देना चाहिए, आज दोनों नहीं हो रहा है, अमेरिका में नदियों में बने बांधों को हटा दिया गया है लेकिन अभी भारत में नदियों पर बने बांधों को बरकरार रखा गया है, हमारे यहां नदिया प्रदूषित है।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों पर बोली मेधा पाटेकर, कहा विकास में विकेंद्रीकरण जरूरी है, ग्राम सभा से तालुका तहसील और जिला स्तर पर पहले प्रयोजन होना चाहिए। वैश्वीकरण वैश्विक पूंजी भारत की भी मल्टीनेशनल कंपनियां इनके आधार पर विकास तय नहीं होना चाहिए, विकास में समता और न्याय पहला मुद्दा होना चाहिए।