अयोध्या। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए हादसे में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए अयोध्या के सिविल लाइन पुस्पराज चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुंबई की जीव दया के लिए कार्यरत संस्था समस्त महाजन के ट्रस्टी गिरीश भाई सत्रा तथा विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर समस्त महाजन के ट्रस्टी गिरीश भाई सत्रा ने कहा, जो भी निर्दोष नागरिक इस दुःखद घटना में मारे गए हैं, उनके प्रति हमारी गहरी संवेदना है। जीव दया का मूल उद्देश्य ही प्रत्येक जीवन के प्रति करुणा और संवेदना रखना है। हम प्रार्थना करते हैं कि मृत आत्माओं को शांति मिले और उनके परिवारों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्राप्त हो। विश्व हिन्दू महासंघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार सोनकर ने कहा, यह हमला मानवता पर हमला है। ऐसे कृत्यों की जितनी निंदा की जाए कम है। हम सभी एकजुट होकर आतंकवाद और हिंसा के खिलाफ खड़े हैं। हमारी संवेदनाएं शहीदों और पीड़ितों के परिवारों के साथ हैं।
श्रद्धांजलि सभा में विहिम के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह सहित स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे और सभी ने मोमबत्ती जलाकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।