अयोध्या। नगर निगम चुनाव के दौरान राम पथ के निर्माण का मुद्दा एक अहम मुद्दा बन गया है। समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्यमंत्री व सपा प्रवक्ता तेजनारायन पाण्डेय ने मंगलवार को व्यापारियों के साथ प्रेस कांफ्रेस करते हुए भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। सहादतगंज से नया घाट तक का व्यापारी डरा हुआ है, सहमा हुआ है, कि कब भाजपा सरकार का बुलडोजर उसके दुकान और मकान को जमींदोज कर देगा। उन्होंने ये भी कहा कि नापा कुछ जा रहा है तोड़ा कुछ जा रहा है। मुआवजे में भी असमानता है। विधानसभा चुनाव के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम डा दिनेश शर्मा अयोध्या पहुंचकर व्यापारियों से वादा किया था, कि दुकान हटने के पहले दुकान का आवंटन किया जाएगा। डिप्टी सीएम का वादा था दुकान के बदले दी जाएगी दुकान। हजारों परिवारों के पेट पर हजारों परिवारों के रोजगार पर बुलडोजर भाजपा सरकार चला रही है। उसी मांग को सपा दोहरा रही है। जहां पर सड़क का चौड़ीकरण समाप्त हो रहा है वहीं पर दुकान व्यापारियों को दी जाए जिससे उनका जीवन यापन चल सके। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सपा के स्थानीय नेताओं के अलावा व्यपारी नेता मौजूद रहे।