Monday, April 21, 2025
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याभरतकुंड, ऋषभदेव जैन मंदिर, रविदास मंदिर में होगा पर्यटकीय सुविधाओं का विकास

भरतकुंड, ऋषभदेव जैन मंदिर, रविदास मंदिर में होगा पर्यटकीय सुविधाओं का विकास


◆ भरतकुंड में बनेगा एआरसी ब्रिज और लेजर शो का होगा आयोजन,


अयोध्या। श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने शनिवार को भरतकुंड, ऋषभदेव जैन मंदिर, रविदास मंदिर का निरीक्षण कर उन्हें पर्यटन की दृष्टि से और अधिक आकर्षक बनाने की दिशा में निर्देश दिए।

निरीक्षण की शुरुआत भरतकुंड से हुई, जहां उन्होंने कुण्ड के बीचोंबीच एआरसी टाइप ब्रिज के निर्माण, राम-भरत मिलन की भव्य प्रतिमा, चारों ओर वाटर प्यूरिफिकेशन सिस्टम, इनलेट-आउटलेट की व्यवस्था, भरत जी की चरण पादुका की स्थापना और पर्यटकों के मनोरंजन हेतु लेजर शो के आयोजन का प्रारंभिक आगणन तैयार करने का निर्देश यूपीपीसीएल के अवर अभियंता को दिया। उन्होंने ऋषभदेव जैन मंदिर का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने भगवान ऋषभदेव के जीवन पर आधारित लाइट एंड साउंड शो तैयार करने के लिए योजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। संत रविदास मंदिर पहुंचकर परिसर का जायजा लिया और यात्रियों के ठहरने हेतु एक आधुनिक यात्री निवास बनाए जाने के लिए प्रारंभिक आगणन तैयार करने को कहा।

इन योजनाओं के ज़रिए न सिर्फ़ तीर्थ स्थलों की धार्मिक गरिमा बढ़ेगी, बल्कि अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को भी बेहतर सुविधाएं और आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त होगा।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments