Sunday, September 22, 2024
HomeAyodhya/Ambedkar Nagarअयोध्याअयोध्या के 37 धार्मिक स्थलों का पयर्टन निगम करेगा विकास, 34.55 करोड़...

अयोध्या के 37 धार्मिक स्थलों का पयर्टन निगम करेगा विकास, 34.55 करोड़ की पहली किस्त जारी


◆ बिल्डिंग व आर्ट संरक्षण के साथ फसाड ल्यूमिनेशन, विजिटर एमिनिटीज का होगा कार्य


◆ दिसम्बर तक पूरे करने होंगे संस्था को सभी कार्य, 68.80 करोड़ का है बजट


अयोध्या। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद के 37 धार्मिक पर्यटन स्थलों के फसाड ट्रीटमेंट एवं पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकास हेतु 68.80 करोड़ रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ ही 34.55 करोड़ रूपये की प्रथम किस्त प्राप्त हो चुकी है।
उन्होने ने बताया कि 37 धार्मिक स्थलों जानकी घाट, बड़ा स्थान, दशरथ भवन मंदिर, लक्ष्मण किला, मंगल भवन, अक्षरी मंदिर, राम कचेहरी मंदिर, ब्रम्ह कुण्ड गुरूद्वारा, रिर्षभ सरथ पनास मंदिर, सियाराम किला, दिगम्बर अखाड़ा, तुलसी चौराहा मंदिर, कौशल्या घाट मंदिर, भारत महल मंदिर, हनुमान मंदिर, कालेराम मंदिर, नेपाली मंदिर, चित्रगुप्त मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर, छोटी देवकाली मंदिर, मायूर मंदिर, राम गुलेला मंदिर, करतलिया बाबा मंदिर, तिवारी मंदिर, वेद मंदिर, सिंघम मंदिर, गारापुर मंदिर, मणिराम दास छावनी मंदिर, बरेली मंदिर, रंग महल मंदिर, सीशराज महल मंदिर, मोतीहारी मंदिर, टेढ़ीयाती महादेव मंदिर, राम पुस्तकालय मंदिर, विद्या देवी मंदिर, देवीकाली कुण्ड मंदिर, सरोवर मंदिर तथा धन्यानाष्य कुण्ड मंदिर के बिल्डिंग एवं आर्ट संरक्षण कार्य के साथ ही पेंटिंग, लाइटिंग अरेस्ट्रो, फसाड ल्यूमिनेशन, विजिटर एमिनिटीज (टॉयलेट, क्लाक रूम, ड्रिंकिंग वाटर एण्ड शू रेक), स्ट्रीट फर्नीचर (स्ट्रीट लाइट, बेंचस, डस्टबिन, रेलिंग फुटपाथ), सीसीटीवी आदि कार्य कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी कार्यो को दिसम्बर तक पूरा करने का निर्देश दिया।

Ayodhya Samachar

Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar
Ayodhya Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments