अम्बेडकर नगर। बच्चों की पहली शिक्षा माता पिता से शुरू होकर विद्यालय में योग्य गुरू के मार्गदर्शन में पूर्णता की ओर बढ़ती है और बाल्यावस्था में जो संस्कार उनको दिये जाते हैं वही जीवन की ऊंचाईयों पर पहुंचाते हैं जनपद अम्बेडकर नगर के अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय जनपद के प्रतिष्ठित आरकेएन पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर और बाहर एक आदर्श गुरू शिष्य परंपरा का अनुपालन , अनुशासन, समयबद्धता और एकाग्रता के साथ शिक्षा को आत्मसात करना विद्यार्थियों की पहली प्राथमिकता होती है क्योंकि आज के विद्यार्थी ही कल देश के भविष्य निर्माता हैं।
जनपद के प्रतिष्ठित आरकेएन पब्लिक स्कूल का प्रथम वार्षिक समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय और विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी टांडा संतोष कुमार का स्वागत आरकेएन पब्लिक स्कूल के संरक्षक रामकेश वर्मा और प्रबंधक एवम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा विद्यार्थियों ने गार्ड आफ आनर और मार्चपास्ट के साथ किया।
विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार ने छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि सफलता उसी को मिलती है जो ईमानदारी से उसके लिये कोशिश करता है और बिना हिम्मत हारे बार बार कोशिश करता है।
छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किये गये सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने अभिभावकों और स्थानीय नागरिकों की जोरदार तालियाँ बटोरी, वहीं आस्कर पुरस्कार से सम्मानित गीत नाटू नाटू ने सभी का मन मोह लिया,कार्यक्रम प्रस्तुत करनेवाले छात्र छात्राओं में प्रमुख रूप से माही जायसवाल,दीपशिखा तिवारी, आदर्श गुप्ता, शिवम वर्मा , अथर्व सिंह ,दिशा वर्मा ,अदिति वर्मा ,श्रृष्टि वर्मा ,रिया सिंह ,अपूर्वा दूबे,अंशिका,अभिनव वर्मा,आवेश वर्मा ,कशिश यादव ने मनमोहक सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करती प्रस्तुति दी।