दिल्ली। मेटा ने फेसबुक व इंस्ट्राग्राम वेरिफाईड सर्विस के लिए यूजर्स से हर माह चार्ज लेने की घोषणा की है। इसके तहत वेब यूजर्स के लिए 11.09 डालर हर माह व आईओएस यूजर्स के लिए 14.99 डालर के हिसाब से चार्ज किया जायेगा। अभी इस सर्विस को आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में शुरु किया गया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द अन्य देशों में इस पेड सर्विस की शुरुवात कर दी जायेगी। फेसबुक व इंस्ट्रग्राम में यह सर्विस फ्री हुआ करती थी। इसका ऐलान मार्क जुकरबर्ग ने किया है।
इससे पहले ट्वीटर ने पेड ब्लू टिक सर्विस चालू की थी। जिसके तहत ट्वीटर 11 से 14 डालर प्रतिमाह वसूल रहा है। भारत में ट्वीटर यूजर्स को ब्लू टिक पाने के लिए हर महीने 900 रुपये देने पड़ेगे। वहीं वेब के लिए इसका दाम 650 रुपये रखा गया है। वही मेटा भी इसी तरह की सर्विस शुरु करने जा रहा है। परन्तु अभी इस सर्विस के बारें में डिटेल जानकारी नहीं उपलब्ध हो पायेगी। यूजर्स जानना चाहते है कि ब्लू टिक को पेड करने के बाद फेसबुक व इंस्ट्राग्राम पर उन्हें क्या अन्य सुविधाएं प्राप्त होंगी।