◆ कार्यकताओं का आपसी मतभेद खुलकर आया सामने
कुमारगंज, अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव के पहले ही समाजवादी पार्टी में टिकट को लेकर खींचातानी शुरू हो गई है। जिसके चलते कार्यकर्ताओं में आपसी मतभेद भी खुलकर सामने आया है।
रविवार को मिल्कीपुर के पांच नंबर पर सांसद अवधेश प्रसाद के आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक व मैंगो पार्टी आयोजित की गई थी। बैठक में सपा से टिकट की दावेदारी कर रहे सूरज चौधरी को आमंत्रित किया गया था। वह अपने तमाम साथियों के साथ बैठक में पहुंचे थे। बैठक में सांसद अवधेश प्रसाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मिल्कीपुर विधान सभा से अपने पुत्र अजीत प्रसाद को टिकट मिलने की घोषणा कर दी। जिससे नाराज होकर सूरज चौधरी अपने तमाम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक छोड़ कर बाहर चले गए।
सूरज चौधरी ने बताया कि कि पांच नंबर पर हुई कार्यकर्ता बैठक में उनका अपमान किया गया है। मंच पर कुछ बोलने नही दिया गया। पार्टी की तरफ से अभी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नही की गई है, लेकिन सांसद ने अपने पुत्र को टिकट देने की घोषणा कर दी। इससे वोटरों और कार्यकर्ताओं में गलत संदेश जा रहा है। वोटर और कार्यकर्ता यह नहीं चाहते कि सांसद व विधायक एक ही परिवार में रहे।
कई कार्यकर्ता तो भाजपा पार्टी का नारा लगाने लगे थे जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। सांसद अवधेश प्रसाद के बड़े पुत्र अजीत प्रसाद से इस संबंध में जब जानकारी चाही गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया ।