अयोध्या। विश्व सेक्स स्वास्थ्य दिवस 4 सितम्बर की पूर्व संध्या पर डा आलोक मनदर्शन ने बताया कि यौन उन्मुखता के विभिन्न रूपों जैसे समलैंगिक या लेस्बियन व गे ,उभयलिंगी, ट्रांसजेंडर, क्वीर, इंटरसेक्स और अलैंगिक जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एल जी बी टी क्यू प्लस समुदाय से सम्बोधित किया जाता है,एक प्रकार का यौन रुझान या उन्मुखता है जिसे विश्व के कई विकसित देशो सहित हमारे देश में भी वैधानिक मान्यता मिल चुकी है ।
