जलालपुर, अम्बेडकर नगर। कोतवाली जलालपुर क्षेत्र के अंतर्गत जैनापुर गांव में पंचायत भवन, पंचदेव मंदिर और कम्पोजिट विद्यालय में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गया सामान बरामद किया है।
ग्राम प्रधान महानंद मौर्य की शिकायत पर पुलिस ने बताया कि 30 अप्रैल की रात अज्ञात चोरों ने पंचायत भवन की लोहे की खिड़की, पंचदेव मंदिर से घंटा और विद्यालय से गैस सिलेंडर चुरा लिया था। शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और चेकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को हाजीपुर उच्च प्राथमिक विद्यालय के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहम्मद आसिफ उर्फ बंटा पुत्र मोहम्मद इलियास और एक 14 वर्षीय बाल अपचारी शामिल हैं, दोनों गुवा पाकड़ जैनापुर के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी की एक लोहे की खिड़की (वजन 10 किलो), एक गैस सिलेंडर और कुल 400 रुपये नकद बरामद किए हैं।
कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।