अंबेडकर नगर। मंशापुर कुटी में लगने वाले तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ। महरुआ थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने मेले का शुभारंभ किया। मेले में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न दुकाने सज चुकी है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि यह मेला तीन दिन तक चलेगा। सुरक्षा को लेकर सीसी टीवी कैमरे लगाए गए हैं। मेला के पहले दिन रामनवमी के अवसर पर पहुंचे श्रद्धालु ने स्नान किया और मंदिर में पहुंचकर बाबा डंबर दास के स्थल पर माथा टेका आशीर्वाद लिया। मेले को शांति ढंग से संपन्न करने के लिए बाहरी फोर्स भी तैनात की गई है। मेले में बच्चों के आकर्षण का केंद्र झूला बना हुआ है।मेले में पहुंचे बच्चों ने झूले का आनंद लिया इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के मिष्ठान का भी आनंद लिया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मेला परिसर में किसी प्रकार के बड़े वाहन का जाना रोका गया है जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था ना होने पाए।